खबर लहरिया Blog बांदा: अमृत दिवस पर शहीद को सम्मान

बांदा: अमृत दिवस पर शहीद को सम्मान

जिला बाँदा में अमृत दिवस के मौके पर शहीद जवान को किया गया सम्मानित।

बांदा जिले के गांव जौहरपुर में आज 9 अगस्त को अमृत दिवस के अवसर पर गांव के शहीद को सम्मान दिलाने के लिए गांव के लोगों ने प्रधान से कुछ मांगे रखी। साथ ही उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर मौन रखा। इस मौके पर शहीद की पत्नी और गांव के सम्मानित व्यक्ति और नौजवान शामिल रहें।

भारत-पाकिस्तान युद्ध में हुए थे शहीद

1971 में भारत-पाकिस्तान के घमासान युद्ध के दौरान शहीद हुये थे। शहीद श्री सूरजपाल सिंह के सम्मान में सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह नत्थू भैया सेवानिवृत्त ग्राम जौहरपुर चंदौखी एवं शिक्षक श्री आशीष कुमार सिंह शामिल रहें। सेना में भर्ती होने के इच्छुक कुछ नौजवानों ने उनके निजी आवास खैरी डेरा मे शहीद श्री सूरजपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण करते हुए उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।

शहीद के सम्मान में विकास की मांग

सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त के द्वारा फिर से शासन प्रशासन एवं अपने ग्राम प्रतिनिधि ग्राम प्रधान से यह मांग की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे शहीद श्री सूरजपाल सिंह के सम्मान जनक के लिए उनका शहीद स्मारक तथा शहीद स्मारक गेट एवं उनके घर तक का रोड शीघ्र बनाया जाए। यह कुर्बानी जो उन्होंने एवं उनके बच्चों ने देश को दिया है तथा परिवार ने जितने कष्ट आज तक सहा है और सह रहे हैं उसका कर्ज यह पूरा गांव मिलकर भी अदा करना चाहे तो नहीं अदा कर सकता। मैं यह कहना चाहूंगा कि इस पर ध्यान देते हुए जैसे कि पिछले साल चौरी-चौरा प्रोग्राम के तहत हमारे तिंदवारी वीडियो साहब ने घोषणा किया था कि शीघ्र ही शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शहीद की पत्नी भी रहीं शामिल

आज शहीद श्री सूरजपाल सिंह की पत्नी श्रीमती पान कुंवर जी जिनकी उम्र 72 साल है कार्यक्रम के बीच मौजूद रहीं। कार्यक्रम में आए नौजवानों ने कहा कि याद करिए उन्होंने अपने कितने कष्ट के दिन गुजारे हैं। क्या उनके दिल में यह नहीं लगता उनके पति ने इस देश के लिए कुर्बानी दिया है मगर उसके बदले क्या मिला। यह देश को समझना चाहिए। गांव को समझना चाहिए और परिवार को भी समझना चाहिए। हम सभी ग्राम वासियों से विनम्र निवेदन करते हैं कि उनके गांव जौहरपुर में शहीद स्मारक का निर्माण शीघ्र होना चाहिए। ऐसी मांग की जाए कि उनके परिवार को अनेकों सुविधाएं जो मिलना चाहिए वह दी जाएं। कार्यक्रम समापन करते हुए लोगों ने शहीद सूरज पाल सिंह अमर रहे। शहीद दिवस अमर रहे। अमृत दिवस अमर रहे। भारत माता की जय जैसे तमाम नारे लगाए।

इस खबर को मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)