खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: बिना मीटर रीडिंग लिए ही विभाग ने भेजे बिजली बिल, लापरवाही आई सामने

बाँदा: बिना मीटर रीडिंग लिए ही विभाग ने भेजे बिजली बिल, लापरवाही आई सामने

जिला बांदा,ब्लॉक नरैनी, ग्राम पंचायत कटरा कालिंजर। यहां के लोगों का आरोप है कि उनके कनेक्शन बहुत पुराने हैं। बिजली के बिल बहुत ज्यादा आने से परेशान हैं लोगों का आरोप है कि पहले रसीद बनाकर देते थे और उसी आधार पर बिल भर दिया जाते थे तो वह बराबर बिल भरते रहे।लेकिन अब कंप्यूटराइज बिल निकलता है तो बहुत ज्यादा बिल निकाला जा रहा है किसी किसी का तो एक ₹100000 निकाल दिया है और कहते हैं कि वह पूरा जोड़ कर आया है यह मान्य नहीं होंगी इसलिए काफी लोग परेशान हैं।

ये भी देखें – LIVE वाराणसी: बिजली के खम्भे गड़ गए लेकिन अभी भी जर्जर बांस पर लटके तार

लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए कई लोगों ने तो मीटर कटवा दिया है एक व्यक्ति बताते हैं कि उनके यहां 1 साल से लाइट नहीं जली बिजली कटी हुई है फिर भी बिल बराबर निकालने वाले आते हैं उनसे कहा जाता है तो वह कोई ध्यान नहीं देते हैं लोगों का कहना है कि वह एक एक बलम और पंखे से गुजारा करते हैं। फिर इतना भारी भरकम बिल आता है। वह गरीब लोग मजदूरी करके किस तरह अपना भरण-पोषण करते हैं अगर इतना ज्यादा बिल आएगा तो वह कैसे भरेंगे इसलिए उन्हें डर है कि इतना ज्यादा बिल आ रहा है और नहीं भर पाएंगे तो उनके घरों की कुर्की भी हो सकती है। अगर दो सौ से ढाई सौ के बीच हर महीने बिल आये तो फिर भी भर सकते हैं। लेकिन यहां तो मीटर चढ़े होने के बाद भी साल साल भर बिल निकालने नहीं आते और फिर एक साथ निकाल कर दे जाते हैं।

नरैनी बिजली विभाग के एसडीओ सौरभ का कहना है कि जितना लोग लाइट जलाते हैं उसी हिसाब से बिल आता है। अगर किसी का बहुत ज्यादा बिल आया है और कुछ दिक्कत है तो सुधार किया जाएगा।

ये भी देखें – बिजली की कटौती से किसानों को आ रही खेती में मुश्किल, सूख रही फसलें

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)