खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: पाइप लाइन टूटने से मोहल्ले में अब राशन के साथ साथ पानी की भी हुई किल्लत

बाँदा: पाइप लाइन टूटने से मोहल्ले में अब राशन के साथ साथ पानी की भी हुई किल्लत

बांदा शहर का मोहल्ला छाबी तालाब, छिपटहरी और छोटी बाज़ार पाइप लाइन टूटने से मोहल्ले में अब राशन के साथ साथ पानी की भी हुई किल्लत

यहां पर वार्ड मेंम्बर के हिसाब से 8 हज़ार की आबादी है। इन बस्तियों में तीन दिन से सप्लाई का पानी न आने से लोगों के बीच त्राहि त्राहि मच गई। हालांकि अगर पाइप लाइन बन गई तो यह व्यवस्था जल्दी बहाल हो जाएगी। वार्ड मेम्बर ने चार से पांच पानीललितपुर: नहर में पानी न छोड़े जाने से गुस्साए किसान, सूखी फसल लेकर दरखास देने आये के टैंकर मंगाए हैं। पानी की जरूरत तो चाहे गर्मी हो या ज्यादा हर समय जरूरत होती है। पर इस समय ज्यादा ही जरूरत है क्योंकि कोरोना बीमारी के चलते ये कहा जा रहा है कि बार बार हाथ घुले। साथ ही नवरात्रि का त्योहार भी है। इसलिए पानी की ज्यादा ही जरूरत है पर पाइपलाइन टूटने की वजह से पानी न मिलने की समस्या लगातार तीन दिन से लोग झेल रहे हैं। लोगों ने यह भी बताया कि पानी न मिलना यहां की आम समस्या है। अधिकारियों से शिकायत करें तो उनको लगता है कि यह कोई नहीं है। अक्सर उस मोहल्ले के लोग आते रहते हैं। नगर पालिका बांदा की तरफ से आये टैंकर से पानी भर रहे लोगों ने बताया कि यहां के ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हैं जो सही हैं वह बहुत दूर हैं कि पानी लाते लाते हालत खराब हो जाती है। एक तो परेशानी थी ही इतनी बड़ी एक और परेशानी ने लोगों को घेर लिया है अब देखना है कब तक लोगों की इस समस्या का समाधान बाँदा प्रशासन करता है  क्युकी अब गर्मी का समय आ गया है पानी के बिना एक मिनट भी नहीं रहा जायेगा और समस्या ब्याह है कि इस समय भीड़ से बचना है मगर इस तरह टसंभव नहीं है