खबर लहरिया खेती ललितपुर: नहर में पानी न छोड़े जाने से गुस्साए किसान, सूखी फसल लेकर दरखास देने आये

ललितपुर: नहर में पानी न छोड़े जाने से गुस्साए किसान, सूखी फसल लेकर दरखास देने आये

ललितपुर के गोविंद सागर बांध नहर में दो महीने से पानी ना आने से किसानो की 300 एकड़ में लगी चना, मटर,मसूर और गेहूं फसले सूख रही है नहर में पानी न छोड़े जाने से गुस्साए किसान 24 फरवरी को सूखी फसल लेकर दरखास देने आये

गांव राती खेड़ा ब्लॉक बार जिला ललितपुर गांव मोती खेड़ा के लोग आज 24 तारीख दूसरा महीना सन 2020 को डीएम साहब को ज्ञापन दिया है उनका कहना है कि करीब हम लोग 1 महीने से बराबर नहर के पानी की मांग करते आ रहे हैं और हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है

ऐसी स्थिति में हम लोगों की फसल नष्ट हो गई है और सूख गई है तू हम लोग घर परिवार लेकर भूख की कगार पर खड़े हैं ऐसी स्थिति में विभाग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है ना कोई असर हो रहा है हम लोग इसको लेकर के कहां जाएं तो जाएं कहां तो लेकर बराबर मांग करते आ रहे हैंगाँव में नल-जल योजना के तहत नहीं मिल रहा पानी

और अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसको लेकर हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे बच्चे को कैसे पढ़ाएंगे लिखेंगे अपने बच्चों बेटियों की कैसे शादी करें आए दिन हम लोगों की फसलें बर्बाद होती जा रही हैं और हम लोगों की कगार पर खड़े हो रहे हैं

तो हम लोग यही चाहते हैं कि हम लोगों की जल्दी से जल्द का पानी छूटा जाए क्योंकि हम लोगों की फसलें तो सूखी चुके हैं रही क्या गया है पहले कभी के लिए नहर छोड़ देते हैं और फोटो दिखा देते हैं पर हम लोगों को जब हर बार फसल को लेकर के हम लोगों को ऐसे ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कहते हैं

कि हर गांव जैसे नहरों का पानी मिलता है पर कहने के लिए तो रो का पानी है पर हमारे यहां के फसलों को पानी नहीं मिल पाता है तो हम लोग बर्बाद हो जाते हैं उसी जगह विकास खंड अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि कल तक नहर का पानी छूट जाएगा अगर कल तक पर का पानी नहीं छूटा तो ऐसी स्थिति में सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी तो आइए देखते हैं लोहा का कब तक समाधान होता है