खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: 6 बेटियां होने पर हुआ तलाक, कहाँ का है यह इन्साफ?

बाँदा: 6 बेटियां होने पर हुआ तलाक, कहाँ का है यह इन्साफ?

जिला बांदा ब्लाक बिसंडा गांव को रही यहां के शबाना खातून का आरोप है कि मेरी लड़की गांव में ही ब्याही थी उसके पास 6 लड़कियां होने के कारण दमान रोज मारपीट करता था जब उसकी लड़की उत्पीड़न सहने  की  शक्ति अभी तक चली आ रही थी जब लड़की का उत्पीड़न नहीं सह गया है उसने बिसंडा थाना में पति के खिलाफ दरखास लिखाई है

जिसमें मुंशी अरुण कुमार का कहना है कि कोरही गांव से शबाना खातून अपने पति के खिलाफ दरखास्त दे गई थी जिसमें एनसीआर दर्ज की गई है इस मामले की जांच भी चल रही है मोहल्ले के लोगों से जानकारी ली गई जिसमें मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आदमी उसका बहुत खड़ूस था वह हमेशा लड़की के साथ है मारपीट उत्पीड़न करता था

उसका जो जेठ है वह मार के समय  में नहीं था वह बेगुनाह है और इस मामले में हम लोग साथ देंगे कि यह झूठे आरोप है अपने पति के खिलाफ कुछ भी कर सकती थी पर जेठ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही न करना चाहिए
छतरपुर- ससुराल में हुई विवाहिता के साथ हिंसा, ससुराल वाले शव छोड़ हुए फ़रार
जबकि वह झूठे आरोप लगा रही है20साल से जेठ जेठानी से कोई बोलचाल नहीं है फिर भी उसने जेठ का नाम दर्शाया है इस मामले में मोहल्ले के लोग विरोध भी किया है शबाना खातून के ऊपर उसका पति लड़कियां पैदा होने के कारण मारता है ऐसी कोई बात नहीं है वह दूसरे से संबंध मोबाइल द्वारा करता है इसलिए पत्नी को मारपीट करता है और कहता है कि आपके पास 6 लड़कियां हैं मैं दूसरी शादी करूंगी इसी मामले को लेकर उसने 2 तारीख को जमकर मारपीट किया है और चाकू से गोद दिया है

इस मामले में अपने मायके में सूचना दी है उनकी मायके के लोग जाकर पहुंच गए और उसे बिसंडा थाना में पति के खिलाफ दरखास लिखवा दिया गया पति जेठ के खिलाफ दरखास्त दर्ज कराई है |