खबर लहरिया क्राइम बाँदा: 55 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मार दी अपनी जान

बाँदा: 55 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मार दी अपनी जान

बाँदा: 55 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मार दी अपनी जान :पैलानी- निवाइच गांव में दलित की गोली मारकर हत्या- पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव में बीती रात शराब के नशे में धुत प्रभात पुत्र अवधेश सिंह ने दलित परिवार के 55 वर्षीय बहोरी पुत्र स्वर्गीय सुखदेव वर्मा की बीती रात 1: 00 बजे उसी के घर में दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी घटना निवाइच गांव के एक दलित परिवार की है दबंग प्रभात पुत्र अवधेश सिंह व शिवम पुत्र संग्राम सिंह शराब के नशे में धुत होकर मृतक बहोरी वर्मा उम्र 55 वर्ष के घर पहुंचकर उसके दरवाजे पर भद्दी भद्दी गालियां देते रहे जिसे सुनकर मृतक बहोरी का छोटा पुत्र दुर्गेश घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकला और उन्हें गाली गलौज करने से रोका देखा तो प्रभात पुत्र अवधेश सिंह व शिवम पुत्र संग्राम सिंह दरवाजे पर तमंचा लिए हुए बैठे थे उन्होंने उठकर दरवाजे पर खड़े दुर्गेश पर सीधे फायर झोंक दिया पुत्र के बचाने के लिए पिता बहोरी सामने आ गया जिससे गोली सीधे पिता बहोरी के दाहिने कंधे पर जा धंसी दुर्गेश ने द डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने अपनी गाड़ी में लादकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतक का बड़ा लड़का अवधेश सूरत में लाकडाउन के चलते वही फसा है मृतक बहोरी सब्जी का व्यापार करता था और इसी सब्जी को बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था मौके से दोनों दबंग फरार हैं घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष पैलानी बलजीत सिंह थानाध्यक्ष चिल्ला विजय सिंह थानाध्यक्ष भूरा आलोक सिंह चौकी नरेंद्रप्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों से ली वही ट्रामा सेंटर में डाक्टरों के घोषित करने पर लाश को पीएम के लिए भेजा गया है मृतक के दादा के लड़के धर्मराज साथ ही लोगो ने आरोप लगते हुए बताया कि लाकडाउन के बाद भी गांव में अवैध रूप से शराब धड़ल्ले के साथ बिक रही थी शराब की बेचने की सूचना कई बार चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी से की गई है लेकिन इन लोगों ने कोई भी कार्यवाही नहीं की जिससे यह आज घटना घटित हुई है। इसके जिम्मेदार चौकी प्रभारी ही हैं अगर शराब बिकना गांव में बंद हो जाती तो आज यह घटना नही होती गांव में शराबियों लोगों का आतंक अपनी चरम सीमा पर था उक्त घटना से मृतक की पत्नी मोहन सखी 42 वर्ष व 24 वर्ष के दुर्गेश व परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं मृतका की मां दर्शनिया का रो रो कर बुरा हाल है। अब ये हत्या है या खुद को गोली मारी इसका सच सामने आना है