खबर लहरिया जिला बांदा: आकाशीय बिजली गिरने से हुई 13 साल की बच्ची की मौत

बांदा: आकाशीय बिजली गिरने से हुई 13 साल की बच्ची की मौत

जिला बांदा के ब्लॉक महुआ के अंतर्गत आने वाले मोतियारी गांव में 11 जुलाई 2021 को आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल की लड़की की मौत का मामला सामने आया है।

मृत लड़की के परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी बाहर गयी थी। फिर दोपहर में ज़ोरदार बारिश होने लगी और बिजली कड़कने लगी। उनकी बेटी महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी थी तभी वहां अचानक से बिजली गिरी जिससे की उनकी 13 साल की बेटी रानू की मौके पर ही मौत हो गयी। उनकी दूसरी छोटी बेटी बच गई। वह दौड़ कर रोते हुए घर पहुंची और पूरी बात घर में बताई। सभी लोग तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी।

पुलिस तहसीलदार और लेखपाल भी मौके पर आये। फिलहाल पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लड़की की मां का रो रो कर हाल बुरा है। उनका कहना है कि वह बहुत ही गरीब है। वह पंचनामा नहीं करना चाहती पर सब ने कहा कि लड़की तो चली गई पर जो भी देवी आपदा के तहत नियम हो, वह उन्हें करने चाहिए। जिसके लिए लेखपाल ने भी आश्वासन दिया।

मोतियारी गांव के हलका लेखपाल रामलखन ने कहा कि दैवी आपदा का मुआवजा जल्दी मिलता है। सरकारी नियम के प्रावधान के अनुसार 15 दिनों में मुआवज़ा मिल जाएगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।