खबर लहरिया कोरोना वायरस अयोध्या: रोजाना लगभग 50 जरुरतमंदों को भोजन बाँट रहे ‘अवध पीपुल्स फोरम’ के युवा

अयोध्या: रोजाना लगभग 50 जरुरतमंदों को भोजन बाँट रहे ‘अवध पीपुल्स फोरम’ के युवा

जिला अयोध्या-कोविड-19 की वजह से जहां पूरे देश में महामारी फैली हुई है लोग परेशान हैंl यहां तक कि लोग खाने के लिए भी तरस गए तो कई लोगों ने अपने परिवार को खो दियाl ऐसे में हमारे जिला अयोध्या के युवा समाजसेवी अफाक जो लगातार 1 महीने से बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पर जाकर गरीब दुखियों को खाने का पैकेट दे रहे हैंl

अवध पीपुल्स फोरम के डायरेक्टर अफ़ाक ने बताया कि उनकी एक सामाजिक संस्था है जिसका नाम है अवध पीपुल्स फोरमl जिसमें युवाओं और बच्चों के साथ शिक्षा और कौशल कला के विषय पर वह अपनी टीम के साथ काम करते हैंl पिछले साल जब लॉकडाउन हुआ था तो प्रवासी मजदूरों को कच्चा राशन वितरित किए थे लेकिन इस बार बहुत सारे लोगों के घरों में मौते हुई और उनके परिवार में भी उनके ससुर की डेथ हो गईl वह काफी परेशानी में थे तो ज्यादा कुछ नहीं कर सकेl लेकिन कुछ दिन पहले वह अपनी टीम के लोगों के साथ पका पकाया भोजन जरुरतमंदो तक पहुँचाने का काम कर रहे हैंl

उन्होंने बताया कि बहुत लोग इस नेक काम में उनका हाथ बंटा रहे हैं किसी ने 10 पैकेट तो किसी ने 20 पैकेट अपने-अपने घरों से खाना बनाकर उन्हें दियाl अभी जो खाना देने की उनकी पहुँच है वह 50 लोगों तक हैl और वह अपनी टीम के लोगों के साथ जाकर रेलवे स्टेशन बस स्टॉप अन्य जहां जो गरीब दुखिया और जो मजदूर लोग हैं जो रिक्शा चलाते हैं जो दूर से आते हैं उन लोगों को खाने की पैकेट दियाl उनका कहना है कि अभी जब तक पूरी तरह से माहौल ठीक नहीं हो जाता तब तक वह यह काम जारी रखेंगेl

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।