खबर लहरिया चित्रकूट वाल्मीकि आश्रम में डीएम ने किया उद्घाटन समारोह

वाल्मीकि आश्रम में डीएम ने किया उद्घाटन समारोह

जिला चित्रकूट के ब्लॉक मनिकपुर के गाँव बगेरही के लालापुर बाल्मीकि आश्रम में 1जुलाई को विकास लेकर डीएम ने उद्घाटन समारोह किया। यहाँ पर सारी अच्छी जगहें हैं जैसे नदी, जंगल आदि लेकिन इन जगहों का विकास नहीं हुआ था। जब 2020 में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे तब उन्होंने घोषणा की थी कि यहाँ विकास कार्य करवाया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ 80 लाख रूपए भी दिए थे। अब आज डीएम द्वारा इस जगह पर विकास का उदघाटन हुआ है और सफाई होना शुरू हुई है।


डीएम ने बताया कि यहाँ पर पुलिस चौकी भी बनवाई जाएगी ताकि ग्रामीण अपना समस्या पुलिस को बता सकें। उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ हर साल एक मेले का भी आयोजन किया जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस जगह की खूबसूरती को देख सकें।
गॉंव के प्रधान का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को बार इस गाँव के विकास के बारे में लिखा, जिसके बाद आज यहाँ विकास कार्य शुरू हुआ है। उनका कहना है कि वो वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान भी चलाएंगे ताकि उनके गाँव की चमक बरक़रार रह सके।


ग्रामीण भी गाँव में विकास कार्य शुरू होने से काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि वो लोग भी अब अपने गाँव की छिपी हुई धरोहरें दुनिया के सामने रख पाएंगे।