खबर लहरिया Blog कौशाम्बी में हुआ हादशा,योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया 

कौशाम्बी में हुआ हादशा,योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया 

यूपी के कौशांबी जिले में मंगलवार 1 दिसम्बर की रात करीब तीन बजे बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। इस  भयानक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालू से लदे ट्रक के कार पर पलटने से यह हादसा हुआ कार में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कौशांबी के कड़ाधाम कोतवाली के अंतर्गत आने वाले देवीगंज चौराहे की है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और कौशांबी में वह हादसे का शिकार हो गए। हादसे के समय कार एक जगह पर खड़ी थी। उसी वक्त एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इससे स्‍कार्पियो में सवार लोग दब गए। हादसे में स्‍कार्पियो के चालक समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरार दो लड़कियों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। 

क्रेन से हटाई गई बालू भरी ट्रक

Accident in kaushambi

ट्रक के नीचे दबने से स्‍कार्पियो सवारों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। और  बचाव कार्य शुरू किया। तब तक सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंच गई। क्रेन बुलवाकर स्‍कार्पियो के ऊपर से ट्रक हो हटाया गया।

टायर फटने से हुआ हादसा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में बालू लदी थी। तेज रफ्तार ट्रक का अचानक टायर फट गया और वह स्कॉर्पियो पर पलट गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।