खबर लहरिया चुनाव विशेष #BiharElections अबकी बार किसकी सरकार, बोलेगा बिहार एपिसोड 7

#BiharElections अबकी बार किसकी सरकार, बोलेगा बिहार एपिसोड 7

मेरा नाम लक्ष्मी शर्मा है मै बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड की रहने वाली हूँ।  मैंने ३ साल तक बिहार में फिल्ड रिपोर्टिंग की है लोगों की स्थिति को देखा और उनकी प्रॉब्लम्स को जाना है. तो आज मैं फोन लगा रही हूँ शिवहर जिले के ही कुसहर की मुन्नी खातून को.

अभी चुनाव की किस तरह की हलचल है

मैं राजनीति में नहीं  रहती, यहाँ तो लालू की ही चर्चा है.  

आपको सरकारी क्या सुविधा मिलती है ?

लिखवाती हूँ पर राशन कार्ड नहीं मिलता , तीन बार लिखवा चुकी मेरे घर में सब का कार्ड बन गया सिर्फ मेरा नहीं बना.

 क्या कहता है ?

रिटर्न वहां से कर दिया जाता है पता नहीं क्या कमी है। जब कागज़ जमा किया था तब तो रिसीविंग दिया था।

वोटर लिस्ट में नाम है?

  मैं आज से नहीं 17-18 साल से ससुराल में हूँ , वोट भी दे रही हूँ।  पहले तो मुझे सिर्फ मिट्टी तेल मिलता था, हरा कार्ड भी था लेकिन 6-7 साल से वो भी नहीं मिल रहा है।

 नाम नहीं है इस लिए नहीं मिलता है ?

मेरा नाम काट दिया गया है |

जो एक हज़ार रुपया बैंक खाता में आना था, जो कोरन्टाइन में रहना था 15 दिन और कहा गया था की इसके बदले हज़ार रूपये मिलेंगे वो पैसे भी नहीं मिले। सरकारी रुपया जो जनधन खाता में वो भी नहीं आया, एक रूपये की सुविधा नहीं मिली। सबको जन धन खाता का लाभ मिला है लेकिन मेरे बच्चों को वजीफा तक नहीं मिलता।

आने वाली सरकार से क्या उम्मीद है ?

अब सरकार की मर्जी है अब तक में जितनी भी सरकार जीती हो मुझे तो कुछ नहीं मिला।  अब अगली सरकार जय करेगी वो तो सरकार के ही हाथ में है. पता नहीं जो मिलता है वो भी बंद न हो जाय पता नहीं आगे क्या होगा

Episode 1 : #BiharElections अबकी बार किसकी सरकार? बोलेगा बिहार : एपिसोड 1
Episode 2 :#BiharElections आरा, भोजपुर से अखिलेश प्रसाद के साथ अबकी बार किसकी सरकार? बोलेगा बिहार : एपिसोड 2
Episode 3 :#BiharElection पत्रकार, समाजसेवी निवेदिता झा के साथ अबकी बार किसकी सरकार? : एपिसोड 3
Episode 4: #Biharelection Ep. 4 : युवाओं को चाहिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देखिये अबकी बार किसकी सरकार
Episode 5 : #BiharElection बेरोजगारी सत्ता को पड़ेगी भारी : अबकी बार किसकी सरकार में क्या बोला किसान – एपिसोड 5
Episode 6: #BiharElections सरकार किसी की भी हो हमने वेतन मिले, अबकी बार किसकी सरकार एपिसोड: 6