खबर लहरिया जिला बुंदेलखंड एक्प्रेसवे का काम साल भर में हुआ 80 %, जानिये लोगों की राय

बुंदेलखंड एक्प्रेसवे का काम साल भर में हुआ 80 %, जानिये लोगों की राय

जिला चित्रकूट, ब्लॉक कर्वी, गाँव भरतकुंप में बुंदेलखंड एक्प्रेसवे का काम चालू है। इससे झाँसी, महोबा, बाँदा से होते हुए दिल्ली को जायेगी और कम समय में लोग एक जगह से दूसरे जगह पहुंच पाएंगे l क्यूंकि यह उनके जिलों से होते हुए बन रहा है। गाँव गोड़ा मोड़ के लोगों ने बताया है कि 6 लाइन की सड़के बनाई जा रही है। वह इस बात से खुश हैं कि अब वह कम समय में एक जगह से दूसरे जगह पहुंच सकते हैं। हालाँकि, इस कार्य में कुछ लोगों की ज़मीने भी गयी हैं।

लोगों ने कहा कि एक्सप्रेसवे बनने से यात्रा करना अच्छा हो जाएगा। चित्रकूट एक धर्म नगरी है, एस्प्रेसवे बनने के बाद अधिक मात्रा में लोग यहां आएंगे जिससे विकास कार्य में सहयोग मिलेगा। एक्प्रेसवे को लेकर मज़दूरों का कहना है कि ट्रेन के किराए के लिए उनके पास पैसा नहीं रहता। यहां पर हाई-फाई किराया होगा तो उनके लिए तो सब बराबर है। सरकार किसी भी तरह की योजना चलाये मगर उन लोगों को तो यह फायदा नहीं मिल पाएगा। जो बड़े-बड़े नेता नगरी है और जो यहां के व्यापारी हैं उन लोगों को फायदा होगा। फिर भी वह एक्स्प्रेसवे बनने से खुश हैं।

ये भी देखें- LIVE कौशाम्बी: गाँव में किसी प्रकार का विकास न होने पर गुस्से में ग्रामीण

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना की शुरुआत सीएम योगी द्वारा की गयी है जिसके लिए 1492 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।

अवनीश अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कहना है कि अभी काम चालू है। बुंदेलखंड के लोगों को इससे ज़बरदस्त फायदा मिलने वाला है। बुंदेलखंड एक्प्रेसवे मुख्यमंत्री द्वारा शुरू करवाया गया है और प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया है। कोशिश है कि यह बहुत जल्दी बन जाए। अभी तक में 80 % काम हुआ है l

ये भी देखें- कौशाम्बी: न ग्रामीणों को मिले आवास, न ही हुई महीनों से सफाई! ये कैसा विकास?

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)