खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: अचानक आग लगने से लगभग पांच लोगों के घरों में लाखों का हुआ नुकसान

चित्रकूट: अचानक आग लगने से लगभग पांच लोगों के घरों में लाखों का हुआ नुकसान

जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव देऊधा में 22 फरवरी के दिन तकरीबन पांच लोगों के घर में आग लगी है। किसी को आग लगने की वजह का पता नहीं चला। भोला और राजा नाम के व्यक्ति का आग लगने से ज़्यादा नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार, राजा को पांच लाख रूपये और भोला को दो लाख रुपयों तक का नुकसान हुआ है। भोला प्रसाद का कहना है कि जब इनके घर में आग लगी तब वह मनरेगा का काम करने के लिए गए हुए थे। जब उन्हें पता चला कि उनके घर में आग लगी है तो वह आग बुझाने के लिए आये। लेकिन कुछ भी बचा नहीं पाए। वहीं एक और महिला जिसके घर में आग लगी। कुसुम देवी कहती हैं कि आग लगने से उन्हें पचास हज़ार रुपयों का नुकसान हुआ है। राजा का कहना था कि उन्होंने आग बुझाने के लिए अग्निशामक दल को भी फोन लगाया था। लेकिन आग बुझाने के लिए गाड़ी नहीं आई। जिसके बाद रामनगर ब्लॉक के बीडीओ और प्रधान भी व्यक्ति से मिलने आये। जानकारी के अनुसार,पूरे हादसे के बाद अपना घर जलता देख वह बेहोश हो गया था। मऊ के एसडीएम नवदीप शुक्ला का कहना है कि उन्होंने आग लगने की हादसे को रिपोर्ट बनाकर आगे अधिकारियों को भेज दी है। साथ ही लोगों में कंबल वितरण भी किया गया है।