खबर लहरिया क्राइम एमपी: कांग्रेस के सत्ता में आते ही एनएसए द्वारा गौकशी मामले में गिरफतार हुए तीन आरोपी

एमपी: कांग्रेस के सत्ता में आते ही एनएसए द्वारा गौकशी मामले में गिरफतार हुए तीन आरोपी

साभार: पिक्साबे

एमपी पुलिस द्वारा गौकशी के मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। मामला कुछ ऐसा बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) द्वारा मंगलवार को भोपाल के 271 किलोमीटर दक्षिण में खंडवा जिले में दो भाइयों सहित गौकशी के मामले में आरोपियों का पता चलते ही, उन्हें गिरफतार कर लिया गया है।

इस पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि “पुलिस को तीन दिन पहले जानकारी मिली कि कुछ लोग मोगत के पास गोहत्या में शामिल थे। जब पुलिस पहुंची, तो आरोपी मौके से भाग गए, लेकिन उन्हें वहां गाय का शव मिला”।

गाय के शव को देख पुलिस को इस जुर्म की खबर लग गयी थी। जिस कारण ही आरोपियों को धुंडने के प्रयास जारी रहे।

ठीक उसी दिन, पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपी, नदीम और शकील को गिरफ्तार किया। साथ ही तीसरे आरोपी आज़म को सोमवार को गिरफतार कर लिया गया था।

पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश में यह पहली घटना है, जहां कांग्रेस के सत्ता में आते ही गोहत्या के आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाया जा रहा है।

आरोपियों के खिलाफ लागू किये गये कानून के अनुसार उन्हें एक वर्ष तक हिरासत में रखने की अनुमति दी जाएगी, अगर उन्हें सार्वजनिक व्यवस्था या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने का संदेह हो।

खंडवा के पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें “सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए” एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया है।