खबर लहरिया बुंदेलखंड 25 सालों बाद फिर महोबा के सिरसी कला में पड़ा डाका, गांव में फैली दहशत

25 सालों बाद फिर महोबा के सिरसी कला में पड़ा डाका, गांव में फैली दहशत

महोबा जिले के सिरसी कला गांव में 29 जनवरी को डकैतों ने एक घर में घुसकर एक परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने धारदार हथियार से परिवार के साथ मारपीट की। इस घटना से परिवार और पूरा गांव दहशत में हैं। गांव की सुरक्षा के लियें अभी तक कोई सुरक्षा बल की टीम नहीं लगाई गई है, डकैतों का कोई सुराग मिला हैं।
विमला ने बताया कि रात को आये और मेरा मुंह दबा कर गड़ा हुआ धन मांग रहे थे। किसी ने डकैतों को बता दिया था कि इनके घर में धन निकला है। हमे किसी पर शक नहीं है। सूरज का कहना है कि मम्मी को मार रहे थे जब मैं गया तो मेरा हाथ बांधकर तमंचे की बट से सर में मारा है जिससे सर फट गया है। चालिस हजार रूपये, एक तोला जंजीर, झुमकी,अंगूठी और पायल इतना सामान ले गये हैं। विनोद का कहना है कि 1990 में भी डकैतों ने मेरी माँ को मार डाला था और पिताजी को घायल करके फ़ेंक दिया था। पच्चीस साल बाद फिर उसी तरह जानलेवा हमला हुआ है।
एसपी एन. कोलांची का कहना है कि यह केस जल्दी सुलझाया जायेगा।

रिपोर्टर- सुनीता प्रजापति  

Published on Feb 2, 2018