खबर लहरिया खेल सीरिज़ जीत कर टेस्ट में नबंर वन बना भारत

सीरिज़ जीत कर टेस्ट में नबंर वन बना भारत

14446009_1193422364047877_2242205963775675279_nभारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना घरेलू 250वां मैच जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाते हुए वह दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गया। सीरीज कब्जाने में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन ने पूरा दमखम दिखाया।
भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 376 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा और ईडन गार्डन में सोमवार को चौथे दिन मेहमान टीम को 197 रन पर निपटा कर यह टेस्ट 178 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में युवा भारतीय टीम की यह लगातार चौथी सीरीज जीत है। इसके साथ ही भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह ओवरऑल 11वीं सीरीज जीत है। विराट की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका में सीरीज 2-1 से, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज 3-0 से और वेस्टइंडीज में सीरीज 2-0 से जीती थी।
ऑफ स्पिनर अश्विन ने 31 ओवर में 82 रन पर तीन विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 20 ओवर में 41 रन पर तीन विकेट, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 18.1 ओवर में 46 रन पर तीन विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 12 ओवर में 28 रन पर एक विकेट लेकर न्यूजीलैंड का चौथे दिन ही बोरिया बिस्तर बांध दिया।
भारत ने कानपुर में पहला टेस्ट 197 रन से जीता था और कोलकाता में दूसरा टेस्ट 178 रन से जीत लिया। भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क में अपने टेस्ट इतिहास का 500वां टेस्ट और कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना घरेलू 250वां मैच जीत लिया। शमी ने ट्रेंट बोल्ट को आउट कर जीत भारत की झोली में उस समय डाल दी जब चौथे दिन की समाप्ति में 1.5 ओवर बाकी थे।
भारतीय टीम ने हर लिहाज से शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को पूरे मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।