खबर लहरिया बुंदेलखंड लाखों खर्च होने के बाद भी महोबा जिले के तालाब की हालत बदतर

लाखों खर्च होने के बाद भी महोबा जिले के तालाब की हालत बदतर

उत्तर प्रदेश सरकार सौ बड़े तालाबों को सुन्दरीकरण करने के लिए चयनित किया था। जिसमें से पचास तालाबों का चयन महोबा में किया गया है। अठारह तालाब बांदा से और बाकि बत्तीस तालाबों का चयन बुन्देलखण्ड के अन्य जिलों सेकिया गया है। लेकिन महोबा जिले के कुलपहाड़ ब्लाक के रामलीला मैदान मुहल्ले के तालाब की हालत बद से बद्तर है।
समाज सेवी देशराज का कहना है कि नगर पंचायत का कूड़ादान तालाब के पास रखा गया है इससे यहां गन्दगी फैल रही है। कुन्नु का कहना है कि पानी से गंध आती है क्योंकि तालाब यहां से पास है और नाली भी बनी है।
अधिशाषी अधिकारी उमाकांत का कहना है कि तालाब विवादित था इस कारण इसमें अभी तक सुन्दरीकरण नहीं हो पाया है।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Mar 26, 2018