खबर लहरिया पानी और स्वच्छता लाइन में रहो नंबर से मिलेगा क्या देखिए महोबा जिले के कुलपहाड़ की कहानी

लाइन में रहो नंबर से मिलेगा क्या देखिए महोबा जिले के कुलपहाड़ की कहानी

जिला महोबा के कस्बा कुलपहाड़, मुहल्ला गोविन्द नगर में दस साल से पीने के पानी की बहुत समस्या है। यहां के लोगों का आरोप है कि पूरे कुलपहाड़ में पानी सप्लाई होता है किन्तु हमारे मुहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं है। कई बार जलसंस्थान में पानी के लिए कहा है लेकिन कुछ सुनवाई नहीं होती है।
फूला रानी का कहना है कि यहां सप्लाई का पानी नहीं आता है इसलिए बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है। हल्की का कहना है कि नम्बर लगाकर पानी भरना पड़ता है बिना नम्बर के कोई पानी नहीं भरने देता हैं लड़ाई होने लगती है। रविकांत का कहना है कि हमारे मुहल्ले में सप्लाई का पानी नहीं आता है। बंटी का कहना है कि हमारे मुहल्ले की जनसंख्या तेरह सौ अस्सी है। दस साल पहले यहां पाइप लाइन लगी थी लेकिन किसी का कनेक्शन नहीं हुआ था। जल संस्थान के अपर  अभियंता श्यामराज का कहना है कि पाइप लाइन और पानी की टंकी के लिए प्रपोजल बनाकर दिया है। जब पैसा आयेगा तब काम शुरू होगा।  

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Jan 23, 2018