खबर लहरिया ताजा खबरें योगी सरकार का 1 साल हुआ पूरा, कितने वादे हुए पूरे?

योगी सरकार का 1 साल हुआ पूरा, कितने वादे हुए पूरे?

साभार: विकिपीडिया

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का एक साल आज पूरा हो गया है। मार्च 2017 को 14 साल के बाद बीजेपी यूपी में सत्ता में वापस लौटी थी। 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सर सजा था। साल भर पूरे होने का जश्न आज यूपी में सरकारी दफ्तरों में मनाया जा रहा है। आज एक नारा बनाया गया है, ‘एक साल, नई मिसाल’, और इसके अंतर्गत कई साड़ी घोषणाएं की गई हैं।     

योगी का एक साल: मंगल या दंगल
नौकरियां बढाने के वादें से लेकर, महिला सुरक्षा, बिजली और गैस योजनाओं से लेकर विकास के अन्य मुद्दों पर योगी सरकार ने अपनी पहली बैठक में बड़े बड़े दावे रखे थे। सरकार दावे करती है कि 36 हजार करोड़ के प्रावधान से 86 लाख लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी की गई। निवेशकों के प्रदर्शन में, सरकार के अनुसार, 470 लाख करोड़ प्राप्त हें हैं, और गड्ढा मुक्त सड़कों पर भी सराहनीय काम हुआ है, ऐसा ‘एक साल, नई मिसाल’ में बतलाया जा रहा है। यही नहीं, सरकार के अनुसार, सौभाग्य योजना के तहत सूबे के 32 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया गया। उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 56 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12.15 लाख आवासों का निर्माण हुआ साथ ही अपराधों पर भी सरकार ने अपने डंका ज़ोर से बजाया है, उनके द्वारा किये गए ‘एनकाउंटर’ की मिसाल देते हुए।