खबर लहरिया औरतें काम पर अब ईरान एयरलाइन्स के जहाजों में भी होंगी महिला पायलट

अब ईरान एयरलाइन्स के जहाजों में भी होंगी महिला पायलट

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

यदि आप ईरान में ध्वजविमान वाले हवाई जहाज पर हैं, तो आप यह भी देखेंगे की उस जहाज की पायलट एक औरत है।
ईरान की राष्ट्रीय एयरलाइंस ने हाल ही में घोषणा की थी कि एयरलाइन्स पहली बार अपने यहाँ महिला पायलटों को नियुक्त करेगा।
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, यह घोषणा एयरलाइंस के इतिहास में पहली महिला अधिकारी फरजानेश शारफाबी ने की थी।
शारफ़्फ़ी ने नई नीति की घोषणा करते हुए कहा, “हमारे लिए,महिला पायलटों का होना बेहद महत्वपूर्ण है।
ईरान में, आज भी हवाईजहाज के अन्दर भी महिलाओं को सार्वजनिक रूप से स्कार्फ पहनना अनिवार्य है
इस साल ईरान में नौकरियों की घोषणा महिलाओं के लिए खास है क्योंकि उन्हें अब पायलट बनने का भी मौका मिल रहा है।
महिलाओं को ईरान में कई वर्षों से देश की एयरलाइन के लिए काम करने की अनुमति नहीं दी गई थी। यह पहली बार है जब महिलाएं भी ईरान में पुरुषों के खेमे में दाखिल हो रही हैं।