खबर लहरिया ताजा खबरें योगी ने मायावती और अखिलेश के गठबंधन को लेकर टिप्पणी की

योगी ने मायावती और अखिलेश के गठबंधन को लेकर टिप्पणी की

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन को लेकर फिर टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की हालत सर्कस के शेर की तरह है, जो जीने के लिए सिर्फ बचीकुची चीजों पर निर्भर रहता हैं।
उन्होंने सदन में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग सर्कस के शेर बन गए हैं, जो शिकार करने की जगह बचीकुची चीजों को खाकर ही खुश होते हैं।  अच्छा होगा कि वह अपने आत्मसम्मान का ख्याल रखें।
इस दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी टिप्पणी की जिस पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई।
योगी ने कहा कि देश को समाजवाद नहीं रामराज्य की जरूरत है और हमारी सरकार इस ओर बेहतर काम कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिन राज्य में हुए उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीट हारने के बाद पहली बार इस तरह से योगी आदित्यनाथ ने सपाबसपा के गठबंधन को लेकर इस तरह की टिप्पणी की है।