खबर लहरिया पानी और स्वच्छता ललितपुर जिले के सतवॉसा गाँव में पानी की किल्लत से बढ़ा एक्सीडेंट का खतरा

ललितपुर जिले के सतवॉसा गाँव में पानी की किल्लत से बढ़ा एक्सीडेंट का खतरा

ललितपुर जिले के ब्लाक महरौनी के सतवाना गांव में गर्मी शुरू होते ही शुरु हो गई है पानी कि विकराल समस्या यहां हैंडपंप ही नहीं हैं। जहां पर हैंडपंप लगे है, जो जवाब दे रहे हैं। लोगों को बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है।
हरदेव सिंह और पार्वती का कहना है कि सड़क के उस पार एक हैंडपंप है सभी लोग वहीं पर पानी लेने जाते हैं। वाहन ज्यादा चलते हैं, तो एक्सीडेंट का खतरा रहता है। सौ लीटर पानी पीने को लगता है।
देवेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चे पीछे-पीछे चले जाते है, तो एक्सीडेंट हो जाता था। एक बच्चे का पैर टूट गया है। जिसमें डेढ़ लाख रूपये दवा कराने में खर्च हुए हैं। ऊषा का कहना है कि पानी लेने जाते है, तो स्कूल को देर हो जाती है।
देवा ने बताया कि रात-रात भर पानी भरते हैं। प्रधान नहीं सुनता है।
प्रधान का बेटा अशोक का कहना है कि पूरे गांव में पैंतालिस हैंडपंप हैं ,चार हैंडपंप लगवाना बाकी हैं।
एसडीएम धीरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि जांच कराया है, तो सात हैंडपंप लग सकते हैं।   

रिपोर्टर- सुषमा

Published on Mar 28, 2018