खबर लहरिया ताजा खबरें मुज्जफरनगर में दलित युवक को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

मुज्जफरनगर में दलित युवक को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

साभार: विकिपीडिया कॉमन्स

मुजफ्फरनगर में विपिन कुमार नाम के दलित युवक की कुछ कथित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाठीडंडों से पिटाई कर दी थी। लोगों ने देवीदेवताओं के पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए उससेजय माता दीके नारे लगवाए और गालियां भी दी। यह पूरी घटना तब सामने आई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज की। वीडियो में युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। वह माफ़ी की गुहार लगा रहा है, लेकिन लोग उस पर लगातार डंडे बरसाते रहते हैं। पिटाई करने वालों के अलावा मौके पर कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। पिटाई का शिकार युवक हेलमेट लगाए हुए है। पिटाई करने वाले लोग उसे बारबार कह रहे हैं, ‘तुमने हमारे देवीदेवताओं का अपमान क्यों किया। हमें तुमसे कोई ऐतराज नहीं फिर तुम्हें क्यों हैं। बताया जा रहा है कि पिटाई का शिकार हुआ युवक विपिन कुमार है। वह इसके पहले सहारनपुर हिंसा के दौरान विवादों में आया था। उस वक्त उसने खुद को भीम आर्मी की युवा विंग का सदस्य बताया था। वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है। विपिन पर आरोप है कि उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर दलितों के घर से देवी देवताओं के पोस्टर और मूर्ति उतरवा दिए थे। इनकी जगह उसने दलितों के यहां बाबा भीमराव आंबेडकर और रविदास के पोस्टर चिपकाए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बाद में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने देवीदेवताओं का अपमान करने पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद विपिन और उसके साथी इस मामले में जेल भेजे गए थे। ताज़ा घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। कई संगठनों ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।