खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले में चोरी, लूटपाट की घटनाएं आम, बेसुध होकर सोती पुलिस

महोबा जिले में चोरी, लूटपाट की घटनाएं आम, बेसुध होकर सोती पुलिस

जिला महोबा। पुलिस की लापरवाही के चलते आये दिन चोरी लूटपाट और  मारपीट की घटनायें सामने आ रही हैं।लोगों का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस  कोई  ठोस कदम नहीं उठा रही हैं।इसका परिणाम लोगों को भुगतना पड़ता हैं।22 अक्टूबर 2017 को जयराम कुशवाहा के साथ  चार बदमाशों ने मार पीट की और घर में चोरी की।  जिसमें नगदी और जेवर सब चुरा ले गये।  चोरी और मारपीट का मुकदमा तो लिख गया है किन्तु पुलिस कोई ठोस जवाब देही के लिए आना कानी कर रही है।
रेखा ने बताया कि हमारी किसी से कोई  लड़ाई नहीं थी।मकान मालिक ने चोरी की सूचना दी है।  जब हम घर आये तो सारा सामान फैला था।रेखा के पति राकेश कुमार का कहना है कि  पांच छह दिन से यहां रोज चोरी होती हैं रिपोर्ट करने गये हैं लेकिन दरोगा जी ने कुछ नहीं किया है पिता जी के सिर में घाव था उसका ढंग से इलाज नहीं किया तब हमने प्राइवेट अस्पताल में दवा कराई है।जयराम कुशवाहा का कहना है कि हम यहां तीन साल से रह रहें हैं ।कोई जानकार ब्यक्ति इस चोरी में शामिल है चोरी करने वाले नई उमर के लड़के थे।

बाईलाइन-सुनीता प्रजापति

26/10/2017 को प्रकाशित