खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले के भैरोपुर पुल की रेलिंग टूटने से बढ़ रहा है हादसे का खतरा

महोबा जिले के भैरोपुर पुल की रेलिंग टूटने से बढ़ रहा है हादसे का खतरा

महोबा जिले के सुपा गांव के पास भैरोपुर पुल के रेलिंग एक महीना से टूट पड़ी है। यहां से रोज हजारों वाहन निकलते हैं और अधिकारी भी यहां से निकलते हैं, लेकिन फिर भी यहां होने वाली घटना की किसी को चंता नहीं हैं। लगभग सौ साल पुराने पुल की चौड़ाई कम होने के कारणआये दिन पुल पर खतरा बढ़ता जा रहा है।
कजरारे का कहना है कि क्रासिंग में दिक्कत होती है, वहां से निकलते समय गिरने का डर रहता है।  जागेश्वर का कहब है कि ये पुल टूटता ही रहता है, ट्रक ने टक्कर मार दी थी बस भी पलट गई थी। पुल संकरा होने से बहुत परेशानी होती है। एक मोटरसाइकिल वाला और एक बाबा की पुल से गिरने से मौत हो गई है।
खण्ड लोक निर्माण में अधिकारी नहीं मिले है इस कारण बात नहीं हो पाई है।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Apr 10, 2018