खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले के बेलाताल कस्बे में सड़कें बनी कूड़ादान

महोबा जिले के बेलाताल कस्बे में सड़कें बनी कूड़ादान

सरकार ढिढोरा पीट रही है, स्वच्छ भारत के तहत सब जगह कूड़ादान रखे जायेगें। महोबा जिले के बेलाताल कस्बे में सब जगह गन्दगी फैली रहती है और कूड़ा पड़ा रहता हैं, जबकि यहां स्कूल भी है। किन्तु फिर भी यहां कूड़ादान नहीं रखा गया है। गन्दगी के कारण यहां साँस लेना मुश्किल है। पुरे देश में सफाई की चर्चा हो रही है? किन्तु यहां गन्दगी के कारण साँस लेना मुश्किल है।
मोहन का कहना है कि सफाई न होने से सबको दिक्कत होती है। लोग किसी के घर में तो किसी के खेत में कूड़ा फेंकते हैं। महिला ने बताया कि लोग पन्नी में भरकर पहाड़ में कूड़ा फ़ेंक देते है जब पानी बरसता है तो कूड़ा बहकर नीचे आ जाता है। छोटू का कहना है कि जब प्रधान यहां कूड़ादान रखेगें तभी तो लोग उसमें कूड़ा डालेगें। इसलिए लोग इधर-उधर कूड़ा फेकतें हैं।
इस बारें में जब जैतपुर पंचायत सहायक अधिकारी आनिल सेगर ने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Feb 5, 2018