खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में लगी आग, कई दुकान हुए जलकर ख़ाक

महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में लगी आग, कई दुकान हुए जलकर ख़ाक

जिला महोबा, क़स्बा कुलपहाड़ कुलपहाड़ कस्बे की दुकानन में आग लग गयी जीसे केऊ दुकाने जल के राख हो गयी। दुकान की आग कोऊ बुझा भी नइ पाओ काय के उते करेंट को डर हतो।जिला महोबा, क़स्बा कुलपहाड़ कुलपहाड़ कस्बे की दुकानन में आग लग गयी जीसे केऊ दुकाने जल के राख हो गयी। दुकान की आग कोऊ बुझा भी नइ पाओ काय के उते करेंट को डर हतो। अनिल दुकानदार लगभग दस बजे लगी रात में कम से कम साढ़े तीन लाख को नुकसान भओ हमाओ बिजली के डबल फेस के कारन लगी आग। सबेरे पांच बजे फिर आग बुझी। सन्तू दुकानदार ने बताई के हमने कर्जा लेके अपनी दूकान बनाई ती धीरे धीरे चुकाओ तो अबे भी कछू दूकान दारन को देने हे। बहुत तेज बिजली हती बई के बजे से लगी आग हम तो बर्बाद हो गये जो लेखपाल आय ते बेई लिख ले गये। तहसीलदार अरुणकुमार के अनुसार रिपोर्ट बना के भेज दई गयी अब बिजली विभाग वाले मुआवजा देहे।

रिपोर्टर- श्यामकली

14/07/2017 को प्रकाशित