खबर लहरिया चित्रकूट महिला ने लेखपाल से तंग आकर उठाया यह कदम: चित्रकूट

महिला ने लेखपाल से तंग आकर उठाया यह कदम: चित्रकूट

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव बरियारी कला मजरा बेल्हा यहां के लोग लगभग 2 साल से आबादी घर बनाकर रह रहे थे इसी साल गुड़िया का भी सरकारी कॉलोनी आई थी और उसी में घर बनवाए हैं छत पर गया और उसी में रह रही हैं लेखपाल की तंगी से 26 जून को जहर पी ली थी

लेखपाल बार-बार धमकी दे रहे थे कि हम आवाज गिरवा देंगे इस कारण से गुड़िया जहाज पी ली थी और आत्महत्या करना चाहती थी कई बार तहसील में गांव के सभी लोग दरखास दिए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ था उनको मुकदमा का नोटिस मिल गया था इस तंगी में गुड़िया इस तरह से जहर पी थी कई घंटे बाद गुड़िया के होश आया और जिला अस्पताल रिफर हुई गुड़िया का यह कहना है

यदि इसी तरह होगा तो इस बार अपने पूरे बच्चों को और मैं भी ज़हर पी लूंगी क्योंकि हमारे पास और जमीन ना घर रहने के लिए है हम कहां छोटे छोटे बच्चे लेकर जाऊंगी लेखपाल से ₹10000 रुपया लिया था यह कहा था इसे मैं तुम्हारा पट्टा कर देंगे फिर से 15000 मांग रहा था ना देने पर इस तरह से किया है लेखपाल मुनेश कुमार का कहना है कि हमने किसी से पैसा नहीं लिया है और जब गुड़िया घर बना रही थी

तो मैं मना किया था तब पर भी वह घर बनाई इस कारण से सरकारी जमीन में हमने मुकदमा कर दिया था लोगों को नोटिस मिली है इस कारण से गुड़िया इस तरह से जहर खाई थी और हमें आरोप लगा रही हैं हमने पैसा एक भी रुपए किसी से नहीं लिया था मऊ कानून गो मिश्री लाल का कहना है कि उ समें जांच किया जाएगा जांच के बाद ही कार्रवाई होगी