खबर लहरिया खेल महिला एशिया टी-20 कप पर हुआ भारत का कब्ज़ा

महिला एशिया टी-20 कप पर हुआ भारत का कब्ज़ा

15338862_1263598570363589_3525084337769478792_nभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप 2016 के फाइनल में 17 रनों से हरा कर एशिया कप टी-20 का खिताब अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की तरफ से पूर्व कप्तान व ओपनर मिताली राज ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा। उन्हेंने 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 गेंद में 73 रन बनाए। टीम ने कुल 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तानी टीम जल्दी-जल्दी विकेट गंवाती गई और 20 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन ही बना सकी।
मिताली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तथा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा पाटिल, गोस्वामी, पांडे, प्रीति बोस ने एक-एक विकेट हासिल किया।
भारत की बल्लेबाजी मिताली राज का यह दूसरा अर्द्धशतक था। उन्होंने अपने पहले ओवर में 5 वाइड गेंदे फेंकी, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया गया।
मिताली ने मैदान के चारों तरफ बल्लेबाजी कर रन बटोरे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मिताली ने टूर्नामेंट में तीन पारियों में 73.50 के औसत से 147 रन बनाए।