खबर लहरिया औरतें काम पर मलयालम अभिनेत्री के सम्मान में बोले अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

मलयालम अभिनेत्री के सम्मान में बोले अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

साभार: विकिपीडिया

लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री के अपहरण और उनके साथ किये गए दुर्व्यवहार की घटना से बेहद उत्तेजित हो कर मलयालम फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज का कहना है कि इस घटना ने केरल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से उनका सिर एक पुरुष के तौर पर शर्म से झुक गया है।
पृथ्वीराज ने अपने फेसबुक पेज पर 25 फरवरी को लिखा, “मैं एक सप्ताह में उनके साथ काम करने वाला था, लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि वह फिलहाल कैमरे का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं और इसलिए फिल्म से अलग हो रही हैं। मैं इस लड़की को जानता हूं। यह भी जानता हूं कि वह कितनी बहादुर हैं। इस घटना ने यदि उन्हें इस कदर प्रभावित किया है कि वह अपने सबसे पसंद के काम से दूरी बना ले तो मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह कितना भयावह रहा होगा।”
उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिल्मों में अब कभी भी किसी महिला के प्रति अनादर को नहीं देखूंगा”।
बता दें की इस घटना के करीब सप्ताह भर बाद शनिवार को अभिनेत्री काम पर लौट आईं हैं, और उन्होंने पृथ्वीराज के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।