खबर लहरिया औरतें काम पर केरल के पादरी ने कहा: जींस, टी-शर्ट पहनने वाली महिलाओं को समुद्र में डुबो देना चाहिए

केरल के पादरी ने कहा: जींस, टी-शर्ट पहनने वाली महिलाओं को समुद्र में डुबो देना चाहिए

साभार: यूट्यूब

केरल के एक पादरी ने महिलाओं के पहनावे पर विवादित बयान दिया है। उनके अनुसार, “जींस, टी-शर्ट, शर्ट पहनने वाली महिलाओं को उनकी बॉडी पर पत्थर बांधकर गहरे समुद्र में डुबो देना चाहिए क्योंकि ये सब पुरुषों के कपड़े हैं।”
जैस्मिन पीके नाम की एक लड़की ने पादरी के बयान का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया। पादरी के नाम का खुलासा नहीं हो पाया। लेकिन बयान सुर्खियों में आ गया। ये वीडियो शालोम टीवी से लिया गया है और 25 फरवरी को फेसबुक पर शेयर किया गया। इसके बाद ये वायरल हो गया। हालांकि असली वीडियो 12 महीने पहले यू-ट्यूब पर पोस्ट किया गया था।
पादरी ने महिलाओं के लिए चूड़ीदार कपड़े को सबसे बेस्ट बताया। कहा, “बेस्ट कपड़ा चूड़ीदार है, लेकिन जब महिलाओं के अंदर शैतान घुस जाता है तो वे दुपट्टा फेंक देती हैं और उसके बिना ही आती-जाती हैं।”