खबर लहरिया ताजा खबरें मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले से बरी हुए असीमानंद करेंगे बीजेपी प्रचार

मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले से बरी हुए असीमानंद करेंगे बीजेपी प्रचार

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले से बरी हुए स्वामी असीमानंद पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। वह राज्य में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
बता दें कि असीमानंद का नाम नबकुमार सरकार है। वह बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं। उनकी फैमिली आज भी वहां रहती है।
बता दें कि 17 अप्रैल को एनआईए कोर्ट ने हैदराबाद के मक्का मस्जिद केस में असीमानंद सहित पांच आरोपियों को बरी कर दिया था। यह ब्लास्ट 18 मई 2007 को हुई था, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, 58 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
इस ब्लास्ट में असीमानंद को सीबीआई ने साल 2010 में गिरफ्तार किया था। बाद में यह केस एनआईए को सौंप दिया गया था। बता दें कि असीमानंद पहले भी आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं।