खबर लहरिया खेल भारत ने दूसरी बार एशियाई जूनियर स्क्वॉश में जीता स्वर्ण पदक

भारत ने दूसरी बार एशियाई जूनियर स्क्वॉश में जीता स्वर्ण पदक

साभार:विकिमीडिया कॉमन्स

भारत के वेलवन सेंथिलकुमार और अभय सिंह ने रविवार 5 फरवरी को फाइनल में मलेशियाई विपक्षियों को मात देकर 18वीं एशियन जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सेंथिलकुमार ने दूसरे वरीय ओंग साई हुन को 12-10, 11-0, 11-2 से मात दी। पहला मैच जीत कर सेंथिलकुमार ने भारत को बढ़त दिला दी थी।
दूसरे मैच में अभय ने डारेन राहुल को कड़े मुकाबले में 10-12, 7-11, 11-5, 14-12, 11-6 से मात देते हुए भारत की झोली में खिताब डाला। इससे पहले, भारतीय पुरुषों ने सेमीफाइनल में शनिवार को हांगकांग को 2-0 से मात दी थी।
राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश थे। उन्होंने कहा- ‘भारतीयों का यह शानदार प्रदर्शन था।
भारतीय स्क्वॉश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) के संरक्षक एन रामचंद्रन ने भी भारत के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा- ‘ब्रिटिश जूनियर ओपन की सफलता के बाद अब एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन से स्पष्ट हो गया कि देश में जूनियर स्क्वॉश की नींव मजबूत है। दोबारा एशियाई खिताब जीतने के लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।