खबर लहरिया खेल भारत जीती टी-20 सिरीज

भारत जीती टी-20 सिरीज

साभार: विकिपीडिया

युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी-20 में 75 रनों से हरा दिया और भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम चेन्नई में टी-20 सिरीज़ 2-1 से जीत ली है।
इंग्लैंड को जीतने के लिए 20 ओवर में 203 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन उसकी पूरी टीम 16.3 ओवरों में 127 रन बनाकर आउट हो गई।
एक समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 119 रन था। लेकिन चहल की घातक गेंदबाज़ी के कारण इंग्लैंड ने अपने आख़िरी आठ विकेट सिर्फ़ आठ रन पर गँवा दिए। चहल ने चार ओवरों में 25 रन देकर छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को तीन और अमित मिश्रा को एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। जबकि कप्तान मॉर्गन ने 40 रनों की पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
भारत ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 202 रन बनाए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने महज़ 36 गेंदों पर 56 रन बनाए और दूसरे छोर से उनका साथ रहे एस के रैना ने 45 गेंदों पर 63 रन जोड़ लिए। इन दोनों के अलावा के एल राहुल के 22 और युवराज सिंह के 27 रनों ने भारत का स्कोर 202 पर पहुंचाया।