खबर लहरिया ताजा खबरें बारिश में डूबी गेंहू

बारिश में डूबी गेंहू

Wheat_close-upजिला वाराणसी। यहां के काषी विद्यापीठ, चोलापुर और चिरईगाँव के गांवों में अचानक 20 और 21 अपै्रल आई बारिष की वजह से किसानों  को बहुत नुकसान हुआ है।
चोलापुर ब्लाक के ढेरवा गाँव के यादव बस्ती के शान्ति, सीमा, राजेष, अषोक समेत कई लोगों ने बताया कि पहले पानी ना मिलने से गेंहू खराब हुआ और अब पानी बरस कर रही सही कसर भी पूरी हो गई। इस समय अधिकतर जगह गेंहू की फसल काटकर दबाने के लिए रखी थी। पानी के बरसने से गेंहू की डण्डी भीग गई। अब इसे पहले सुखाया जाएगा फिर जाके फसल दबाई जाएगी।
काषी विद्यापीठ के गाँव खुलासपुर और बिसुनपुर और चोलापुर के गाँव डेरवा, मुहाय, गोसाइपुर समेत कई गंावों के किसानों का कहना है कि पिछले पांच  साल में इस बार सब से कम गेंहू हुआ है। हर बार इतना गेंहू होता था कि साल भर आराम से चल जाता था मगर इस बार छः महीना भी चल जाए तो बहुत है।