खबर लहरिया खेल पदक के करीब पहुंचे स्नूकर खिलाड़ी पंकज

पदक के करीब पहुंचे स्नूकर खिलाड़ी पंकज

साभार: विकिमेडिया कॉमंस

साभार: विकिमेडिया कॉमंस

विश्व चैम्पियन रह चुके पंकज अडवानी ने दोहा में चल रही आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल जीत कर भारत के लिए फाइनल जीत का पदक सुनिश्चित कर लिया है।
अडवानीने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के थानावत तिरोपोंगपाईबून को रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हराकर भारत के लिए टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में पदक पक्का किया है।
भारतीय खिलाड़ी एक समय बेस्ट ऑफ 11 फ्रेम के मैच में 5-3 की बढ़त के साथ बेहद मजबूत स्थिति में थे। थाईलैंड के खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों फ्रेम जीतकर स्कोर 5-5 कर दिया।
अंतिम और निर्णायक फ्रेम में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और अंतिम शॉट में अडवानीने धैर्य बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अडवानी सेमीफाइनल में वेल्स के एंड्रये पेगेट से भिड़े, इससे पहले अडवानीने अंतिम 32 के मुकाबले में पाकिस्तान के बाबर मसीह को 5-3 से हराया जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के कीन हू मोह को इसी अंतर से मात दी।