खबर लहरिया खेल निशानेबाज जीतू राय बने चैंपियनों के चैंपियन

निशानेबाज जीतू राय बने चैंपियनों के चैंपियन

भारत के मशहूर निशानेबाज जीतू राय ने आईएसएसएफ चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत के पिस्टल

साभार: स्पोर्ट्सकीड़ा

साभार: स्पोर्ट्सकीड़ा

निशानेबाज जीतू राय ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली है। जीतू ने फाइनल में करीबी मुकाबले में सर्बिया के दामिर मिकेट को 10 मीटर पिस्टल मुकाबले में 29.6, 28.3 से हराया।
इटली के बोलगना शहर में इस जीत के लिए जीतू राय को ट्रॉफी के साथ-साथ 5000 यूरो (3,68,958) का नकद ईनाम भी मिला है। चैम्पियंस ट्रॉफी में विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने वाले निशानेबाज हिस्सा लेते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में से एक में भाग लेना था। पिस्टल मुकाबलों में जीतू जबकि आईएसएसएफ राइफल चैम्पियंस ट्रॉफी रूस के सर्जेइ कामेनस्की वियजी रहे।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने जीतू की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए ‘चैंपियनों का चैंपियन’ नाम दिया है।