खबर लहरिया खेल झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

साभार: विकिमेडिया कॉमन्स

साभार: विकिमेडिया कॉमन्स

महिला क्रिकेट टीम की झूलन गोस्वामी महिला एशिया कप टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाली भारत की पहली और दुनिया की आठवीं गेंदबाज बन गयी हैं।
मध्यम गति की गेंदबाज झूलन ने यह उपलब्धि 4 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बैंकोक में खेले गये एशिया कप फाइनल में हासिल की।
भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर लगातार छठी बार खिताब अपने नाम किया। झूलन ने पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज आयशा जफर को बोल्ड करके क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 50 विकेट पूरे किये।
झूलन के नाम पर अब 60 मैचों में 50 विकेट दर्ज हैं और उनका औसत 20.90 है। महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज की ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद के नाम पर है जिन्होंने 89 मैचों में 104 विकेट लिये हैं।
पिछले 14 वर्षों से भारतीय टीम की गेंदबाज झूलन ने दस टेस्ट मैचों में 40 और 151 वनडे मैचों में 177 विकेट लिये हैं।