खबर लहरिया मनोरंजन जन्म के तुरंत बाद एक नवजात का बना आधार कार्ड

जन्म के तुरंत बाद एक नवजात का बना आधार कार्ड

महाराष्ट्र में एक नवजात बच्ची के जन्म के 6 मिनट बाद ही उसका आधार कार्ड बनाकर सामाजिक जागरूकता की अनोखी मामला सामने आया है। बच्ची का जन्म 24 सितम्बर को हुआ है।
जागरूकता का उदाहरण देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले का है। सिर्फ 6 मिनट में आधार पंजीकरण का हिस्सा बनने वाली बच्ची का नाम भावना संतोष जाधव रखा गया है।
भावना के जन्म के कुछ ही मिनट बाद उसके मातापिता ने उसका आधार पंजीकरण कराया। जिलाधिकारी राधाकृष्ण गामे ने बताया कि बच्ची का जन्म 12:03 मिनट पर हुआ था और 12:09 मिनट पर बच्ची का ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड पंजीकृत करवा लिया गया।
अस्पताल के चिकित्सक एकनाथ माले ने कहा कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने आगे कहा, उस्मानाबाद के जिला महिला चिकित्सालय में पिछले एक साल में करीब 1300 बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर नवजात बच्ची के जन्म के महज 6 मिनट बाद उसका आधार कार्ड पंजीकरण हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।