खबर लहरिया बुंदेलखंड किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा महोबा जिले के अर्जुन नदी का पुल

किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा महोबा जिले के अर्जुन नदी का पुल

पुल इसलिए बनाया जाता है कि कई सालों तक रास्ते की दिक्कत ना हो लेकिन जब ये पुल ही दिक्कत में हो तो? महोबा जिले के ब्लाक जैतपुर के गांव लाडपुर में पांच साल पहले बना अर्जुन नदी का पुल दो साल से टूटा पड़ा है। जिसकी वजह से लोगों को निकलने में काफी समस्या होती है।
महेश ने बताया कि पुल टूटनें से बहुत परेशानी होती है। मोटरसाइकिल अच्छे से नहीं निकाल पाते हैं और रात में निकलें तो गिर जाते हैं। बरसात में तो यहां पानी भर जाता है कोई निकल नहीं पाता है। करन सिंह राजपूत का कहना है कि पुल टूटनें के कारण घूम कर जाने में आठ घंटे की जगह सोलह घंटे लगते हैं।जिससे समय और पेट्रोल सब बर्बाद होता है। पुल बनाने में बहुत खराब मटेरियल लगाया था कि दो साल में ही पुल टूट गया है। लगभग डेढ़ सौ मीटर लम्बा पुल है जो पचहत्तर मीटर टूटा है। श्री पति का कहना है कि बरसात में पानी भर जाता है तो धकेलते हुए बैलों को निकलना पड़ता है। हरेन्द्र पाल सिंह का कहना है कि मोटरसाइकिल वाले जरा भी चूक जायें तो पच्चीस फुट गहरे पानी में गिर जायेगें। जन और धन हानि की समस्या हमेशा बनी रहती है। डीएम और तहसीलदिवस में   कम से कम दस बार अप्लीकेशन दे चुके हैं फिर भी कुछ नहीं हुआ है।
अधिशाषी अभियंता इ.बी.बी.अग्रवाल का कहना है कि पुल बनाना जरूरी है लेकिन अभी पैसा स्वीकृत नहीं हुआ है।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Feb 20, 2018