खबर लहरिया बुंदेलखंड किसानो के खिल उठे चेहरे अब खेतो में छाएगी हरियाली महोबा जिला की कहानी

किसानो के खिल उठे चेहरे अब खेतो में छाएगी हरियाली महोबा जिला की कहानी

महोबा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 6 अप्रैल को कैम्प लगाया गया। जिसमें बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत कुआं खोदवाने की चर्चा की गई, साथ ही किसानों को पम्पिंग सेट दिए गये।
नन्दराम का कहना है कि सरकारी पाइप मिलने से हमें बहुत खुशी है, अभी तक दुसरे के पाइप से सिंचाई करते थे। प्रेम का कहना है कि पाइप को कुआं में लगाकर सिंचाई करेगें। कलिया ने बताया कि हमें भी पाइप मिला है कुआं में पानी होगा तो पाइप लगायेगें।
विधायक राकेश गोस्वामी का कहना है कि भाजपा की सरकार में हर खेत को पानी मिलेगा। किसानों को मुफ्त पम्पिंग सेट और पाइप बांटे गये हैं।
डीएम सहदेव कुमार का कहना है कि नौ सौ छियासी पम्प बांटे गये है। तीन इंच पम्प की लागत उन्नीस हजार है जो सभी को मुफ्त दिए गये हैं।जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।

रिपोर्टर- सुनीता प्रजापति

Published on Apr 9, 2018