खबर लहरिया बुंदेलखंड कबरई से उठे प्रत्याशी श्रवण कुमार का झाड़ू साफ कर पाएंगे अन्य प्रत्याशियों को

कबरई से उठे प्रत्याशी श्रवण कुमार का झाड़ू साफ कर पाएंगे अन्य प्रत्याशियों को

जिला महोबा। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्रवण कुमार इस बार कबरई क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा रहें है श्रवणकुमार नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहें है उन्होंने समाज के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी अपने चुनावी वादों में वो सफाई को मुददा बनाया है और चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है
श्रवणकुमार का कहना है कि झाड़ू सफाई का प्रतीक होता है झाड़ू से ही पूरे घर की सफाई होती है घर साफ होगा तभी लक्ष्मी आती है जहां भी देखो नाले खुले हुए रहतें हैं जिसमें जानवर,बच्चे गिरकर चोटा जाते है इसलिए सबसे पहले मैं  नालों की सफाई करवा के बंद करने की व्यवस्था करूंगा यहां पन्द्रह सालो से मच्छर मारनें की दवा नहीं छिड़की गई है इसलिए दवा छिड़काने और सड़कों में लाइट लगवानें का वादा करता हूं मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम् ए,बी एड किया है मैं गाड़ी चलाता था अब क्रेशर पार्ट का व्यापार करता हूं रात दिन जनता की सेवा में रहता हूं बहुजन समाज पार्टी के बारें में वो कहते है कि इस पार्टी में मैं खरा नहीं उतरा माफिया ने मेरा टिकट कटवा दिया है इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की अच्छी नीति के कारण शामिल हो गया हूं
इस बार चलेगीं झाड़ू जैसा नारा देने वाले श्रवणकुमार क्या अन्य उम्मीदवार की आशाओं पर झाड़ू फेर पायेंगे?
बाईलाइन-सुनीता प्रजापति

Published on Nov 20, 2017