खबर लहरिया National पलायन रोको, नौकरी दो! | पटना में उमड़ी युवाओं की भीड़, सीएम आवास का घेराव | Patna News

पलायन रोको, नौकरी दो! | पटना में उमड़ी युवाओं की भीड़, सीएम आवास का घेराव | Patna News

पटना जिले के सदाकत आश्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनका सिर्फ एक ही उद्देश्य था—पलायन रोकना और बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाना। इन युवाओं का एक ही नारा था:”पलायन रोको, नौकरी दो!” इस पदयात्रा की शुरुआत 16 मार्च को चंपारण से हुई थी और 10 अप्रैल को समापन हुआ। और आज 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।