खबर लहरिया Blog इंटरनेट की दुनिया

इंटरनेट की दुनिया

आज के समय में इंटरनेट एक ऐसा शब्द हैं, जिससे सभी लोग परिचित हैं. इसके बिना आज के समय में कोई काम नहीं किया जा सकता  है , इंटरनेट  जिसे हम अंतर् जाल भी कहते है आज के समय में यह चारो तरफ फैला हुआ  है यह हमारे हर कामो में बहुत ही महत्व रखता  है जैसा की हम जानते है नेट ये किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां देने की सुविधा देता है.https://youtu.be/UK2B6XYqYBw

 
जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में हर किसी के पास एनरॉयड मोबाइल फोन होता है जिसमे हम नेट का इस्तेमाल कर   गूगल से सेकेण्ड में जानकारी प्राप्त कर सकते है. इंटरनेट में हर एक वो जानकारी होती है जो हम चाहते है. चाहे वो कोई घूमने की जगह हो गेम हो या मनोरंजन इत्यादि इस को हम इस्तेमाल कर वो जानकारी प्राप्त कर सकते है.

 

internet

स्मार्ट फोन और टैबलेट से हम वैसे 24 घंटे इंटरनेट से जुड़े ही रहते है इन्ही में रेडिओ सुनते है इंटरनेट और आसान हो गया है अब इसकी जानकारी करने का सबसे आसान तरीका है यह बहुत तेजी से बढ़ रही  है  ऑनलाइन हर काम हो रहा है

 

इंटरनेट से सभी सभी चीजे उपयोग किया जा रहा है जैसे मोबाइल फोन कम्प्यूटर लैपटॉप फोन में व्हाट्सप,फेसबुक,यूट्यूब,गूगल, जानकारी कोई भी अपना डाटा सेव करना,इंस्टाग्राम,टिक टोक,लाईक एप ,मैसेंजर,वीमैट,हॉटस्टार,टवीटर, वूट,क्रोम,ऑनलाइन टिकट बुकिंग,होटल बुकिंग,इन सब चीजों का इस्तेमाल इंटरनेट से किया जा रहा है आज इंटरनेट के उपयोग को देखते हुए यह लगभग सभी शहरों और यहाँ तक की गाँवों में भी इसकी सुविधा उपलब्ध हैं.

 

 

तो आईये  हम मिलवाते है टीकमगढ़ से गुल ताज से इनका कहना है की इंटरनेट की दुनिया से सीखने को तो बहुत कुछ सीखते है और इस्तेमाल भी करते है यदि उसको आज सही तरह से इस्तेमाल नहीं करे तो इसका उपयोग गलत भी हो सकता है और जो जानकारी के साथ करता है वो सही उपयोग होता है, 

 

किसी भी क्षेत्र में देखा जाए तो हर जगह इंटरनेट ही छाया हुआ है इनका कहना है की नैट से हर एक वो व्यक्ति जो सभी इस्तेमाल करते है इंटरनेट से हम सभी बैंक हो या सरकारी दफ्तर हो अन्य हर एक जगह पर उसका उपयोग किया जाता है इंसान को सरकार बढ़ावा भी देती है व्यक्तियों को प्रतीक्षा किया जाए और उसको नॉलेज दिया जाए मैं अभी इसकी दुनिया में बात करता हूं देखा जाए तो शहरी क्षेत्र में ज़्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में कम हो रहा है गाँव में सभी के पास फोन नहीं होता है  अगर है भी तो इंटरनेट की स्पीड कम है इस वजह से सभी यूज नहीं कर पाते है !


वैसे इंटरनेट से हर एक व्यक्ति की जो डेली लाइफ है वह बहुत आसान हो रही है समय भी बचत की जा रही है यदि आदमी को समय की  बचत होगी तो आदमी अच्छी तरह से काम कर सकेगा इंटरनेट में सबसे ज्यादा यूज अपने यूज़ के लिए ही करते है गूगल में हर चीज का पता चल सकता है  गूगल  एक ऐसी  चीज है  जिसके अनुसार हम दुनिया की किसी भी चीज का पता लगा सकते हैं  शहरी क्षेत्र में देखा जाए तो अधिकतर आदमी से जुड़ा हुआ है