खबर लहरिया छतरपुर LIVE: संक्रांति पर चल रहीं पतंगबाज़ी प्रतियोगिता | HappyMakarSankranti

LIVE: संक्रांति पर चल रहीं पतंगबाज़ी प्रतियोगिता | HappyMakarSankranti

छतरपुर जिले में आज दिनांक 15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हनुमान टोरिया मंदिर के पास नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह के नेत्रों में एक मेले का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चे पतंगबाज़ी प्रतियोगिता  का भी आयोजन कर  रहे हैं

वहां पर भंडारे का भी आयोजन हुआ इसमें समिति द्वारा भंडारे खिचड़ी ब्रेड पकोड़ा और हलवा का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चे खूब खाकर खेलकर एंजॉय कर रहे हैं इस पतंगबाज़ी प्रतियोगिता में पतंग के साथ-साथ वह मेले में झूले भी लगे हुए हैं जिसमें बच्चों का मनोरंजन भी हो रहा है

यहां पर बच्चों से लेकर बड़े तक अपने सा परिवार के साथ यह मेला मेले मेंअपना टाइम पास करने आ रहे हैं मकर संक्रांति के मौके पर अर्चना गुड्डी सिंह भीम पतंग प्रतियोगिता में जो फर्स्ट आता है उसको अवार्ड भी देने की घोषणा कर रही हैं पतंग प्रतियोगिता में बच्चे अलग-अलग भागों में बांटकर पतंग उड़ा रहे हैं

आसमान पर रंग बिरंगी पतंग देखकर बच्चों पर बहुत उत्साह देखा जा रहा हैजब बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि हम लोगों की पतंग जब कटती है तो हम लोगों को बहुत बुरा लगता हैफिर वही अर्चना गुड्डू सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर साल की तरह इस साल भी मनाया जा रहा है जिसमें काफी बच्चे भाग ले रहे हैं जो बच्चे इस पतंग प्रतियोगिता में जीत जाते हैं उनको को अवार्ड भी मिलेगामकर संक्रांति: बाज़ार से आसमान तक पतंग की रौनक

इस प्रतियोगिता में दूर-दूर से लोग देखने को आ रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे अपने हाथों में रंग बिरंगी पतंग लिए हुए बहुत ही अच्छे लग रहे हैं लोग वहां पर मनोरंजन कर रहे हैं कुछ लोग सेल्फी करते हुए मनोरंजन कर रहे हैं तो बच्चे वही पतंग उड़ा उड़ा कर अपनी छुट्टियां मना रहे हैं