भारतीय महिला टीम अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया है।
ये तो बस शुरुआत है। नीली जर्सी पहनी भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। रविवार, 29 जनवरी को साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम (Potchefstroom) में हुए ICC U-19 Women’s World Cup के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को मात दे दिया और इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियन बन गयी।
रविवार का दिन सभी महिला खिलाड़ियों के लिए ऐसा दिन था जो उनकी कड़ी मेहनत व अभ्यास का फल था। हमने देखा कि जब कप्तान शैफाली वर्मा ट्रॉफी को उठा रही थीं तो उनकी आँखों में आंसू थे। यह आंसू सभी क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों के आँखों में थे जिन्होंने भारतीय महिला खिलाड़ियों के साथ विश्व चैंपियन बनने का सपना देखा था।
बता दें, भारतीय महिला टीम अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया है।
ये भी देखें – Women IPL 2023 : Viacom18 ने खरीदा वुमेंस आईपीएल का मीडिया राइडट्स, BCCI को 5 सीज़न के लिए मिलेंगे 951 करोड़ रूपये
भारत-इंग्लैंड फाइनल मैच का सारांश
रविवार को पोटचेफ्सट्रूम में हुए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 69 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट को टीम इण्डिया ने 14 ओवरों में ही तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टारगेट पूरा करने में सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी त्रिशा (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के लिए स्टोनहाउस, स्क्रिवेंस और बेकर ने एक-एक विकेट चटकाए।
बता दें, टीम इंडिया की ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड 17.1 ओवर में 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से रयान मैकडोनाल्ड गे ने 19 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया और अपनी टीम की टॉप स्कोर्र रही।
भारत के लिए टीतास संधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए जबकि शैफाली वर्मा, मन्नत कश्यप और सोनम यादव के हाथ भी एक-एक विकट आई।
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला सीनियर टीम के साथ दो वर्ल्ड कप और एक राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल का हिस्सा रहीं हैं। अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप की कप्तानी करते हुए शैफाली ने ट्रॉफी जीतकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार रहें
भारत महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, टीतास संधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव.
इंग्लैंड महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर.
ट्वीट कर लोगों ने दी बधाई
भारतीय महिला खिलाड़ियों की इस जीत का जश्न हर कोई मनाता दिखा। क्रिकेटर्स से लेकर अभिनेताओं तक सभी ने ट्वीट के ज़रिये महिला खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को लेकर उन्हें बधाई दी।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आप हमारे लिए एक प्रेरणा रही हैं। तुम लड़कियों ने देश का नाम रोशन किया है।
हमें उन सभी पर बेहद गर्व है जो विश्व प्रतियोगिता का हिस्सा रहे हैं।”
You’ve been a motivation for us .
You girls have bought laurels to the nation .
We are extremely proud of each and everyone whose been a part of the world contest .
🇮🇳🏆#U19T20WorldCup— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) January 29, 2023
वहीं विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियंस! क्या खास पल है! लड़कियों को जीत की बधाई।”
U-19 World Cup Champions! What a special moment! Congratulations girls on your triumph 🏆🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) January 29, 2023
Congratulations to the Women’s under 19 team for winning the World Cup .. it’s a great stepping stone for the girls to take their game to the higher level .@BCCIWomen ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 29, 2023
Indian women’s cricket is on the up! First the announcement of the #WPL & now the #U19T20WorldCup win.
Congratulations to the entire women’s team on winning the inaugural U19 World Cup. 🇮🇳🏆🏏
This win will inspire a whole generation to take up sports. pic.twitter.com/TB3gtd3eoC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 29, 2023
Historic win 🏆
Proud of our U19 team 💯
A great performance by Titas 👏
Congratulations to all the players. This victory will inspire millions 🇮🇳#U19T20WorldCup #Champions #WomensCricket #TeamIndia pic.twitter.com/cMyueKiZ77— Jhulan Goswami (@JhulanG10) January 29, 2023
10 फरवरी से आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है। वहीं इस साल पुरुषों का भी वर्ल्ड कप है जो अक्टूबर से शुरू हो रहा है। अब सभी फैंस की नज़र होने वाले इन दो वर्ल्ड कप्स पर है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कैसा रहता है और क्या इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप टीम पाएगी।
ये भी देखें – गिल्ली-डंडा, छुपन-छुपाई इत्यादि बचपन के वो खेल जो आज बस याद बन गए
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’