निवाड़ी : 9 अक्टूबर 2022 को खबर लहरिया ने पानी की समस्या को लेकर कवरेज की थी। कवरेज के तीन महीने बाद ही सूखे नालों में पानी आना शुरू हो गया। यह खबर है निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायत नेगुंवा हरिजन बस्ती की। लोगों ने बताया कि उनके यहां नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गयी थी लेकिन दो सालों से नालों में पानी नहीं आ रहा था।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : हफ्ते भर में बदला गया ट्रांसफार्मर, खबर का हुआ असर
ग्रामीणों ने बताया कि जब खबर लहरिया ने अपने चैनल पर पानी को लेकर खबर चलाई तो 15 दिन के अंदर ही नलों में पानी आने लगा। लोगों को पानी की सुविधा हो गयी। वे बेहद खुश हैं।
ये भी देखें –
महोबा : 3 माह बाद हुआ खबर का असर – अब गाँव में मिलने लगा राशन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’