जिला वाराणसी ब्लॉक काशी विद्यापीठ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दिनांक 17 एक 2020 को आयोजित कार्यक्रम महिला कबड्डी प्रतियोगिता यह प्रतियोगिता चार दिवसीय है जिसमें महिलाओं की यह टीम थी नागपुर यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एनबीटी मुंबई विश्वविद्यालय बीएनडी अमृतसर विश्वविद्यालय की टीमों ने भाग लिया आज इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है
और यह 4 दिन तक चलेगा जिसमें लड़कियों ने अपनी अपनी किस्मत को आजमाने के लिए यहां पर भाग ले इन लड़कियों का कहना है कि जब हमें प्रतियोगिता में जाना होता है तो हम दो से अधिक परिश्रम करते हैं और जहां 2 घंटा रे आज करते थे वहां 4 घंटा करते हैं सुबह और शाम जिसमें की वैशाली चौधरी मिता पाल प्रांजल नागपुर रीमा ने अपनी अपनी किस्मत को इस माया इन सब का कहना हैरस्सी कूदती महिलाओं ने बताया अपनी ख़ुशी का राज़
कि हम यहां से गोल्ड मेडल ही लेकर जाएं और हमारा क्वार्टर फाइनल में भी चैन हो पाए यही उम्मीद लेकर बनारस जैसे शहर में आई हुई है चार दिवसीय महिलाये की कबड्डी कार्यक्रम चल रहा है जो की अपनी अपनी किसमत आजमाने आई है डाक्टर संतोष कुमार आयोजक का कहना है की यहाँ पर 17 आज से सुरु ही हुआ है कबड्डी महिला प्रतियोगिता हो रहा है इसमें दो टोटल 16 टीम आयी है
अलग अलग जगह है ये चार जॉन से है इस्ट जोन नोरथट जोन वैस्ट जोन साऊथ जोन लड़कीओ का कहना है की देखते है कहा तक होता है हम स्टेट लेबल तक खेले है हर खिलाडी है यही उम्मीद होता है की हम गोल्ड मैडल ले कर जाए लड़कीओ का ये भी कहना है की यहाँ के सभी अच्छे है यहाँ के कोच भी अच्छे है रहने का भी अच्छा है और खाना भी अच्छा है बहुत ही अच्छी प्रैक्टिस की सुबह भी करते थे और साम को भी करते है हम यही कहेंगे की यहां से गोल्ड मैडल ले कर ही जायेंगे हमारे घर का अच्छा सपोर्ट है सबहि का पापा मम्मी है ताऊ जी है सभी का अच्छा है हमारे यहाँ के जो प्रधान है वो भी बहुत अच्छे है और साथ भी देते है.