खबर लहरिया आवास कुष्ठ रोग और विकलांगता से पीड़ित महिलाएं 2 महिना से सरकारी दफ्तर के चक्कर काटा रही

कुष्ठ रोग और विकलांगता से पीड़ित महिलाएं 2 महिना से सरकारी दफ्तर के चक्कर काटा रही

Banda News, Hindi News

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव धौसडा यहां के लोगों का आरोप है कि 2 महीना पहले प्रधानमंत्री आवास हमारे रज्जन के नाम से आया था जिसमें सचिव द्वारा देने में आनाकानी कर रहा है है  रज्जन का कहना है की 2 महीना से हम बराबर ब्लाक के चक्कर लगा रहे हैं हम गरीब महिला हैं पात्र भी हैं कुष्ठ रोग है हमारी कोई सुनवाई नही होती है विकास खंड के सहायक रामकुमार वर्मा का कहना है कि चुनाव के बाद  इनकी जांच करवाई जाएगी अगर जांच में सही पाया जाएगा तो आवास दिया जाएगा अगर गलत है तो आवास नहीं मिल सकता है