खबर लहरिया Blog कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से जुड़े मामले में ईडी की छापेमारी में मिले करोड़ों रुपए, वीरेंद्र मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा था मामला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से जुड़े मामले में ईडी की छापेमारी में मिले करोड़ों रुपए, वीरेंद्र मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा था मामला

झारखंड के रांची में आज सोमवार सुबह 6 मई को ईडी ने कई स्थानों पर छापेमारी की। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के घेरलू नौकर के घर से भारी मात्रा में नोटों के बंडल मिले।

                                              छापेमारी में मिले पैसों की तस्वीर ( फोटो – ANI)

झारखंड के रांची में ईडी ने कई स्थानों पर आज सोमवार 6 मई को छापेमारी की। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के घेरलू नौकर के घर से भारी मात्रा में नोटों के बंडल मिले। छापेमारी के सम्बन्ध में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि “ये सब लुटेरें हैं।” अधिकारीयों के अनुसार बरामद रकम 25 करोड़ बताई जा रही है लेकिन गिनती अभी भी जारी है।

झारखंड के रांची में आज सोमवार सुबह 6 मई को ईडी ने कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में मिले रुपयों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “ये सब लुटेरे हैं, लालू प्रसाद का परिवार हो, शिबू सोरेन का परिवार हो ये देश को लूटने वाले हैं। इन पर जब सरकार कार्रवाई करती है तो दर्द तो होगा ही।” इसकी जानकारी एएनआई ने सोशल मीडिया X पर वीडियो के माध्यम से दी।

ये भी पढ़ें – वोटिंग में धांधली के लिए बंगाल में बांटी जा रही हैं नकली उंगलियां? पढ़ें सच | Fact Check

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी ने झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से करोड़ों रुपए बरमाद किए। बरामद किए गए नकद का सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में नोटों के बहुत सारे बंडल दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को एएनआई ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया।

ये भी देखें – दिल्ली महिला आयोग के 223 संविदा कर्मचारियों को उपराज्यपाल ने किया बर्खास्त, पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूछे सवाल 

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार, झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के लागू होने पर कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि ईडी ने 21 फरवरी, 2023 को रांची, जमशेदपुर और झारखंड, बिहार और दिल्ली के कुछ अन्य स्थानों पर जाँच की थी। वीरेंद्र राम को तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पीटीआई की रिपोर्ट बताती है कि झारखंड के विकास मंत्री आलम ने कहा, ”मुझे अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।”

चुनाव के समय में इतनी बड़ी रकम का बरामद होना, क्या कांग्रेस के लिए कोई और मुश्किलें खड़ा कर सकता है? जानकरी के अनुसार छापेमारी में बरमाद हुए रुपयों की गिनती अब तक की गिनती 25 करोड़ तक बताई जा रही है और गिनती अभी तक जारी है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke